साहू समाज ने निकाली मां कर्मा की भव्य शोभायात्रा

साहू समाज ने निकाली मां कर्मा की भव्य शोभायात्रा

पाटन।  परिक्षेत्रीय साहू संघ जामगांव आर के तत्वाधान में परिक्षेत्र स्तरीय विशाल कर्मा महोत्सव ग्राम कानाकोट में धूम धाम से मनाया गया.

कार्यक्रम की शुरुवात मां कर्मा की आरती के  किया गया तत्पश्चात  परिक्षेत्र के मुखिया सहित पूरी टीम ने झंडा दिखाकर कलश यात्रा को रवाना किया. टीम के समस्त महिला पदाधिकारीयों सहित पूरे परिक्षेत्र के महीला पदाधिकारीयों ने कलश यात्रा में भाग लिया 

तत्पश्चात अतिथि स्वागत, उदबोधन किया गया .  वही समाज के बच्चो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. भोजन  व्यवस्था साहू समाज द्वारा किया गया. सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए परिक्षेत्र जाम गांव आर साहू समाज की एकजूटता की सराहना किया. रात्री में 1008 दीपक के साथ महाआरती के पश्चात् कार्यक्रम का समापन किया गया