कबीरधाम जिले के ग्राम बदना के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगाओं ने पहली बार देखी विधानसभा सदन की कार्यवाही

कबीरधाम जिले के ग्राम बदना के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगाओं ने पहली बार देखी विधानसभा सदन की कार्यवाही

 

रायपुर :  उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष न्यौता पर कबीरधाम जिले के ग्राम बदना में निवासरत् विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार के सदस्य आज रायपुर स्थित विधानसभा भवन पहुंचे। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने अतिथि देवो भवः का पालन करते हुए अपने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बैगा जनजातियों को हाथ पकड़कर अपने साथ पूरे विधानसभा भवन का भ्रमण कराया और पहली बार विधानसभा सदन की कार्यवाही देखी। बैगाओं ने विधानसभा भवन का भ्रमण किया और पहली बार सदन की कार्यवाही देखकर गदगद हुए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में अपने अतिथि को पूरे आदर सम्मान के साथ बैठाया और उन्हें स्वल्पाहार भी करवाया।