छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में 10 साल के बच्चे रिशु कश्यप के हत्या आरोपियों के घरों को बुधवार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया
सूरजपुर। सूरजपुर में पिता ने कहा था- मकान टूटेंगे, तभी करेंगे अंतिम संस्कार; बच्चे को अगवाकर मार दिया थाछत्तीसगढ़ के सूरजपुर में 10 साल के बच्चे रिशु कश्यप के हत्या आरोपियों के घरों को बुधवार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। 2 आरोपियों के 3 मकानों को तोड़ा गया है। होटल कारोबारी पिता ने आरोपियों के मकान नहीं तोड़ने पर रिशु का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था।