किरंदुल में शनिवार को बारिश का पानी बाढ़ की शक्ल में घरों में घुस गया
किरंदुल में शनिवार को बारिश का पानी बाढ़ की शक्ल में घरों में घुस गया। सुबह 9 बजे फिर से कई मोहल्ले तबाह हो गए। किरंदुल के मलप्पा कैंप, कोड़ेनार ग्राम पंचायत का तालाबपारा, बंगाली कैंप, रेलवे काॅलोनी में घरों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया और लोगों को अपना आशियाना छोड़ना पड़ा। बारिश के बीच किरंदुल जो परेशानी झेल रहा है वह प्राकृतिक नहीं है।यह आपदा भी नहीं है बल्कि यह अफसरों और एनएमडीसी की लापरवाही है। शनिवार को शहर के नजदीक बना एनएमडीसी का 6 नंबर का चेक डैम आधा टूट गया और माइनिंग क्षेत्र के पहाड़ी का पानी डैम में स्टोर न होकर सीधे शहर में आ घुसा। डैम में एनएमडीसी की डस्ट थी। पानी के साथ घरों में फिर से आयरन डस्ट घुस गई। डैम अभी आधा टूटा है, जहां से पानी शहर में आ रहा है, बारिश नहीं रुकी तो यह तबाही और भी भयानक हो जाएगी। पानी पहाड़ों से नीचे उतरा और आसपास के 50 से ज्यादा घरों में घुस गया।