छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में किडनैप कर नाबालिग लड़की से रेप की वारदात को अंजाम दिया

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में किडनैप कर नाबालिग लड़की से रेप की वारदात को अंजाम दिया

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में किडनैप कर नाबालिग लड़की से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि 16 मई से लड़की गायब थी, जिसके बाद पिता ने थाने में रिपोर्ट लिखाई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरा मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक 16 मई को लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसकी नाबालिग बेटी घर से सुबह 9 बजे सिलाई मशीन सीखने जा रही हूं कह कर घर से बाहर निकली थी। शाम तक घर वापस नहीं आई। आसपास के पड़ोसी, रिश्तेदार से भी बात करने पर कुछ पता नहीं चला।पिता पुलिस से बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। शिवरीनारायण थाने में धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया। वारदात के बाद पुलिस अपहरण हुई नाबालिग की तलाश कर रही थी।इस दौरान मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने राजेश कुमार साहू (21) को पकड़ा गया। पुलिस ने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया है। इस दौरान नाबालिग ने बताया कि राजेश कुमार साहू से उसकी पहचान स्कूल जाते समय हुई थी। उसे धोखे से अपने साथ ले गया और रेप किया।