कृष्ण का दुर्लभ मंदिर, मीरा के साथ विराजे हैं गिरधर गोपाल, वैराग्य में यहां बिताया था वक्त
प्रेम दीवानी मीरा की कृष्ण भक्ति के किस्से हम बचपन से सुनते आ रहे हैं. लेकिन दुनिया भर में मंदिर राधा-कृष्ण के होते हैं. उदयपुर में एक मंदिर ऐसा है जहां भगवान कृष्ण मीरा के साथ विराजे हैं. स्थानीय लोग बहुत श्रद्धा से उन्हें पूजते हैं.
मीरा यानि भगवान श्री कृष्ण की परम भक्त. हम उदयपुर शहर के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भगवान कृष्ण राधा रानी के साथ नहीं बल्कि मीरा के साथ विराजित हैं और उसी रूप में यहां पर भगवान की पूजा अर्चना भी होती है. दरअसल उदयपुर के आहड़ क्षेत्र में सैकड़ो वर्ष पुराना मंदिर है. यहां पर मीरा की चरण पादुकाएं भी मौजूद हैं जिनकी पूजा अर्चना आज भी होती है.