गुरू गोविन्द सिंह जी की प्रकाश पर्व पर निकाली गयी शोभायात्रा का किया गया जगह-जगह स्वागत
बसना नगर मे गुरू गोविन्द सिंह जी की प्रकाश पर्व पर सिक्ख समाज द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया ।
बसना गुरूद्धारा साहिब मे अरदास एवं दोपहर लंगर के बाद पदमपुर रोड स्थित गुरू नानक देव जी धर्म शाला मे समाज एकत्रित होकर गुरु ग्रंथ साहिब जी को सुगंधित फूलों से सजे रथ मे सजाकर पंज प्यारों की अगुवाई में भजन ,कीर्तन करते साध संगत की टीम तथा डीजे धुन पर हैरत अंगेज करतब करते अखाड़ा दलों , विभिन्न वेश भूषा मे सजे धजे कर्मा के मांदर की थाप मे नाचते-गाते नर्तकों की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गयी ।
गुरूनानक धर्म शाला से गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व पर 03:30 बजे शोभायात्रा निकाली गयी।रथ के आगे आगे स्वच्छ जल से रास्ते को धोते और साफ सफाई करते बिताएं बहने व सेवादार पुण्य लाभ अर्जित कर रहे थे।
रास्ते में अनेक जगह यात्रा का स्वागत सम्मान किया गया ।
नायकपारा के सामने कुलदीपसिह व चरणजीतसिह व मित्रों ने स्वागत कर सेवा प्रदान की वहीं राम जानकी मंदिर समिति ने गुरूग्रंथ साहिब को माथे बनवाकर पुष्प हार श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया और शोभायात्रा का स्वागत करते हुए यात्रा मे चल रहे समाज जनों की चाय बिस्कुट की सेवा की।
ग्राउण्ड अल्फा होटल के पास मुस्लिम जमात ने स्वागत किया तथा सरदार सायकल व सरदार आटो मोबाइल परिवार ने शोभायात्रा का स्वागत कर सेवा दी।
इस दौरान अग्रवाल सभा बसना,नीलांचल परिवार, सतनामी समाज, विश्व हिन्दू परिषद तथा पूज्य सिंधी पंचायत बसना युवा टीम,सलूजा परिविर ने शोभायात्रा का स्वागत करते हुए जलपान की सेवा की।
रात्रि 08:15बजे शोभायात्रा गुरूद्वारा साहिब बसना पहुँची।
गुरू गोविन्द सिंह जी की प्रकाश पर्व पर रात्रि मे लंगर पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ ।