छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली जानवरों का शिकार कर शिकारी फरार हो गए
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली जानवरों का शिकार कर शिकारी फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने बंद घर का ताला तोड़कर दबिश दी। इस दौरान शिकारी तो नहीं मिले, लेकिन जंगली सूअर और चीतल के मांस मिले हैं। पूरा मामला कटघोरा वनमंडल के मुनगाडीह का है।
मिली जानकारी के मुताबिक अंतर्गत वन परिक्षेत्र पाली के ग्राम दमिया में अवैध शिकार करने की सूचना वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत को मिली थी। उन्होंने तत्काल पाली रेंजर को निर्देशित कर टीम गठित की। उप वनमंडलाधिकारी पाली के नेतृत्व में दबिश दी गई।
कमरे के अंदर से मांस और हथियार मिले
पाली रेंजर संजय लकड़ा ने बताया कि जंगली मांस बेचे जाने की सूचना मिली थी, लेकिन जब घर में टीम पहुंची तो ताला बंद था। पुलिस को सूचना दी गई, जिसकी मौजूदगी में ताला तोड़ा गया। कमरे के अंदर से मांस और हथियार मिले हैं, जिसे जब्त किया गया है।
जंगली सूअर और चीतल का मांस जब्त
बताया जा रहा है कि घर के भीतर से जंगली सुअर का 38 किलो मांस, 9 बंडल सेटिरंग तार, 2 नायलोन जाल, 1 फरसा, 1 प्लास्टिक बोरी खून सना हुआ, 2 लकड़ी का गुटका, चीतल का कटा हुआ बाल्टी में 16 किलो मांस और बोरी में 38 किलो जब्त किया गया है।