छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सुपेला थाना क्षेत्र के रविदास नगर 45 वर्षीय युवक माधो दलाई ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सुपेला थाना क्षेत्र के रविदास नगर 45 वर्षीय युवक माधो दलाई ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक ओडिशा का रहने वाला था, जो पिछले कई साल से भिलाई में रहकर एक होटल में खाना बनाने का काम करता था।सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माधो दलाई सुपेला क्षेत्र में एक होटल में खाना बनाता था। वह रविदास नगर में पिछले 5 साल से किराए का मकान लेकर अकेले रह रहा था। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि वह शराब पीने का आदी था। इसी के चलते उसने लोगों से काफी कर्ज लेकर रखा हुआ था। कर्जदार उसे रोज पैसा देने के लिए परेशान करते थे।
पैसा न चुका पाने के कारण खुदकुशी
पैसा न चुका पाने से कर्जदार उसके ऊपर दबाव बना रहे थे। इससे वो काफी परेशान था। वो रोज की तरह रविवार की दोपहर होटल से खाना बनाकर अपने घर पहुंचा। इसके बाद कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शाम को 6 बजे के करीब मकान मालिक ने उसे फंदे पर लटका देखा तो डायल 112 में फोन करके पुलिस को सूचना दी।