छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मंगलवार देर रात सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मंगलवार देर रात सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक सवार खड़े ट्रक के पीछे जा घुसे। एक ही बाइक में दो सगे भाइयों समेत 3 लोग सवार थे। घटना लखनपुर थाना इलाके के रजपुरीकला की है।तीनों बाइक सवार अंबिकापुर से बेलदगी जा रहे थे। मृतकों की पहचान ग्राम बेलदगी निवासी 2 भाई 40 साल के पवन दास और 45 साल के लाल दास के रूप में हुई है। साथ ही एक और मृतक 55 साल का घूरसाय कंवर है। तीनों अंबिकापुर किसी काम से गए थे जहां वापस लौटने के दौरान हादसे का शिकार हुए। बताया जा रहा है कि तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था।