छत्तीसगढ़ में रायपुर स्थित पीआरए ग्रुप के कॉर्पोरेट ऑफिस के बाहर फायरिंग करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की
छत्तीसगढ़ में रायपुर स्थित पीआरए ग्रुप के कॉर्पोरेट ऑफिस के बाहर फायरिंग करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अमन साव गैंग के 6 गुर्गों को हरियाणा और झारखंड में छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया है। इसमें फायरिंग कराने वाला मास्टरमाइंड अमन दीप वाल्मिकी भी शामिल है। उसी ने हरियाणा से 2 शूटर को फायरिंग के लिए भेजा था, जो घटना के बाद से ही फरार हैं। दोनों की पुलिस तलाश कर रही है। जो लोग पकड़े गए हैं उन्होंने शूटर्स को बाइक, पैसा, पिस्टल और अन्य चीजों की व्यवस्था कराई थी।पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि पीआरए ग्रुप के पार्टनर्स को धमकाने के लिए गैंग ने गोली चलाई। गैंग कारोबारी से रंगदारी चाहता है। वह 60 करोड़ से ज्यादा की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस संबंध में उन्होंने कारोबारियों को कोई मेल या पर्चा नहीं भेजा है। पुलिस ने झारखंड के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हरियाणा में पकड़े गए आरोपियों को सोमवार को रायपुर लाया जाएगा।