छत्तीसगढ़ में शनिवार रात अलग-अलग सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई
छत्तीसगढ़ में शनिवार रात अलग-अलग सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। बिलासपुर जिले में दो बाइकों की आमने-सामने भिंड़त हो गई। इसमें 3 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी है। वहीं बलरामपुर में हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई।बलरामपुर में हादसे के बाद रविवार को परिजन और सर्व आदिवासी समाज ने घंटों तक जमकर हंगामा किया। थाने के बाहर शव रखकर नारेबाजी की गई। दो-दो लाख रुपए मुआवजा और नौकरी के आश्वासन पर चक्काजाम खत्म हुआ।