छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर के पीछे जा घुसी
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर के पीछे जा घुसी। इस हादसे में मां-बेटी सहित 3 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि कार ड्राइवर समेत दो लोग घायल हैं। घटना सकरी थाना इलाके की है।
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन क्षेत्र के शुभम विहार कॉलोनी का शर्मा परिवार रायपुर रोड स्थित ढाबा गया हुआ था। कार में 3 महिलाएं सवार थी वहीं उनके साथ परिवार के अभिनव शर्मा और अंकित शर्मा भी थे।
कानपुर से मायके आई थी श्रेया
देर रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। सकरी के पास एक शो रूम के सामने कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। सकरी टीआई दामोदर मिश्रा ने बताया कि, हादसे में मां और 2 बेटियों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि, एक बेटी श्रेया शर्मा की शादी कानपुर में हुई थी। कुछ दिन पहले ही वह अपने मायके आई थी। जबकि, कार चला रहे अंकित और अभिनव को मामूली चोटें आई है।
मृतकों के नाम
प्रीति शर्मा (48 साल)
प्रीति शर्मा की बेटी श्रेया शर्मा (24 साल)
छोटी बेटी श्रुति शर्मा (19 साल)