छत्तीसगढ़ में पिछले 10 साल में ब्रेस्ट कैंसर से 15 हजार 325 महिलाओं की मौत हो चुकी
छत्तीसगढ़ में पिछले 10 साल में ब्रेस्ट कैंसर से 15 हजार 325 महिलाओं की मौत हो चुकी है। साल-दर-साल यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हर दिन प्रदेश में 4 महिलाओं की जान जा रही है। आंकड़ों की बात करें तो 10 साल में 26.43% क की बढ़ोतरी के साथ मौत की संख्या 1717 पर पहुंच गई है।
दरअसल, लोकसभा में केरल के वडकरा से सांसद शफी परम्बिल ने देश भर में ब्रेस्ट और गर्भाशय ग्रीवा (uterine cervix) से हुई मौतों पर सवाल पूछा था। इसके जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रताप राव जाधव ने ICMR (Indian Council of Medical Research) के आंकड़ों को पेश किया था।
विशेषज्ञ इसके पीछे फैमिली हिस्ट्री के साथ ही बदलती लाइफ स्टाइल को भी कारण मानते हैं। वहीं प्रदेश सरकार का कहना है कि महिलाओं की मृत्यु दर को रोकने के लिए मिशन मोड पर काम शुरू होगा। इसके लिए राज्य के अधिकांश जगहों पर स्क्रीनिंग सेंटर बनाएंगे।