छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इलेक्ट्रिकल दुकान में काम करने वाले नाबालिग की लिफ्ट में फंसकर मौत हो गई

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इलेक्ट्रिकल दुकान में काम करने वाले नाबालिग की लिफ्ट में फंसकर मौत हो गई

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इलेक्ट्रिकल दुकान में काम करने वाले नाबालिग की लिफ्ट में फंसकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सामान ले जाने वाली कमर्शियल लिफ्ट में लड़का सामान लेकर जा रहा था। इस दौरान लड़के का सिर चौथे फ्लोर पर लिफ्ट में फंस गया।

पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक विशाल इलेक्ट्रिकल्स के मालिक का नाम भरत हरियानी है। पुलिस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। जहां से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

40 फीट ऊपर ले जा रहा था सामान

जिस समय यह हादसा हुआ, तब सुमित उर्फ काजू दुकान के गोदाम से 40 फीट ऊपर चौथे माले पर इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर जा रहा था। तीसरी मंजिल पर पहुंचते ही ओपन लिफ्ट की दीवार में सुमित का सिर फंस गया। इसके बाद लिफ्ट और दीवार से 10 फीट तक सिर घसीटते हुए चौथी मंजिल तक पहुंच गया। इस दौरान लिफ्ट के नीचे जब खून टपकने लगा, तब दुकान संचालक को हादसे की जानकारी हुई।