थाना बसना पुलिस की कार्यवाही

थाना बसना पुलिस की कार्यवाही

बसना:  आईचर ट्रेक्टर वाहन क्रमांक CG10D1064 से अवैध धान परिवहन करते 55 कट्टा कुल 22 क्विंटल धान सहित 02 व्यक्ति को पकडा गया 

 नाम जिनसे धान जप्त की गई –

(1) आशीष सिदार पिता स्व0 नेहरू लाल सिदार उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 11 भंवरपुर, थाना बसना जिला महासमुंद (छ0ग0)

(2) निर्मल पटेल पिता स्व0 अमृत लाल पटेल उम्र 35 साल निवासी निवासी वार्ड नंबर 11 भंवरपुर, थाना बसना जिला महासमुंद (छ0ग0)

जप्ती –

(1)-  ट्रेक्टर ट्राली में भरी खुला धान करीबन 35 कट्टा व धान के उपर रखे 20 कट्टा कुल जुमला 55 कट्टा कुल 22 क्विंटल धान कीमती 48,026 /- रूपये (अठतालीस हजार छब्बीस रूपये)।

(2)- परिवहन मे प्रयुक्त आईचर ट्रेक्टर वाहन क्रमांक CG10D1064 कीमती 2,00,000/- रूपये (दो लाख रूपये)

कुल जुमला कीमती 2,48,026 रूपये 

(दो लाख अठतालीस हजार छब्बीस रूपये)

 घटना स्थल= भंवरपुर से बसना रोड भंवरपुर मोड के पास

दिनांक 15/01/2024 को मुखबीर सूचना पर घटना स्थल भंवरपुर मोड के पास एक लाल रंग के आईचर ट्रेक्टर वाहन कमांक CG-10 D-1064 में अवैध रूप से धान परिवहन करते मिला वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम आशीष सिदार पिता स्व० नेहरू लाल सिदार उम्र 22 साल वार्ड नं0 11 भंवरपुर थाना बसना व ड्राईवर के बाजू में ट्रेक्टर की मुण्डी पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम निर्मल पटेल पिता स्व० अमृत लाल पटेल उम्र 35 साल साकिन वार्ड नं० 11 भवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद (छ0ग०) का निवासी होना बताया। उक्त ट्रेक्टर वाहन के ट्राली को चेक करने पर ट्राली में भरी खुला धान करीबन 35 कटटा व धान के उपर रखे 20 कटटा, कुल जुमला 55 कटटा, कुल 22 क्विंटल धान, शासकीय समर्थन मूल्य कीमती 2183/- रूपये जुमला 48,026/-रूपये परिवहन करते मिला जिसे अवैध धान परिवहन व बिकी करने के संबंध में शासकीय मण्डी का टोकन / कागजात पेश करने की धारा 91 जा०फौ० का नोटिस देने पर अपने पास कोई वैध कागजात / टोकन नहीं होना लेख करने पर परिवहन में प्रयुक्त एक लाल रंग का आईचर ट्रेक्टर कमांक CG-10 D-1064 कीमती करीबन 2,00,000/- रूपये एवं ट्रेक्टर में भरा हुआ धान कीमती 48,026/-रूपये को कुल जुमला 2,48,026/- रूपये को गवाहों के समक्ष मौके पर धारा 102 जा०फौ० के तहत् जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। जप्तशुदा संपत्ति खाद्य विभाग के सूपूर्द किया गया है।  

संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी आशीष वासनिक के मार्गदर्शन  मे  बसना पुलिस स्टाफ द्वारा किया गया है ।