दुर्ग जिले में शीतला तालाब में डूबने से 15 साल की नाबालिग लड़की की मौत
दुर्ग जिले में शीतला तालाब में डूबने से 15 साल की नाबालिग लड़की की मौत हो गई। सूचना मिलने पर SDRF की टीम मौके पर पहुंची। शव को खोजकर बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है।दुर्ग SDRF के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनके पास सोमवार सुबह दुर्ग कंट्रोल रूम से फोन आया था। एक लड़की शीतला तालाब में डूब गई है। सूचना मिलते ही उन्होंने एक टीम को मौके पर भेजा। डीप डाइविंग अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव ने कई घंटे की खोज के बाद तालाब से बॉडी को बाहर निकाला।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दुर्ग मॉर्चुरी भेज दिया है। वहां ASI मीरा वर्मा पोस्टमॉर्टम करवा रही हैं। उन्होंने बताया कि लड़की पहचान भावना सागर उर्फ बेबो पिता दिनेश सागर (15 वर्ष) के रूप में हुई है।बेबो दुर्ग सिविल लाइन के पास घासीदास वार्ड 47 में रहती थी।