बलरामपुर जिले में आदिवासी छात्राओं से हॉस्टल का टॉयलेट साफ कराया जाता
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आदिवासी छात्राओं से हॉस्टल का टॉयलेट साफ कराया जाता है। न खाना मिलता है और न सोने के लिए बिस्तर दिया जाता है। इसे लेकर प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास की छात्राओं ने कमिश्नर और कलेक्टर से शिकायत की है।छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल वॉर्डन नीलिमा खलखो उन्हें प्रताड़ित करती है। हॉस्टल से बाहर नहाने के लिए भेजती है। अब उन्हें हॉस्टल से बाहर करने की धमकी दे रही है। मामला प्रदेश के कृषि और आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार के गृह ग्राम सानवाल का है।