बिलासपुर में पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया
बिलासपुर में पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। मुंगेली जिले से लाकर तखतपुर में नशीली दवा बेचने वाली महिला समेत तीन लोगों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस के पहुंचने से पहले प्रतिबंधित इंजेक्शन को पत्थर से कुचल दिया। उनके कब्जे से कार व 500 नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया है। वहीं तोरवा, चकरभाठा और मस्तूरी में गांजा बेचने वालों को गिरफ्तार गया है।एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि सीएम विष्णुदेव साय ने एसपी कांफ्रेस में नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कि तखतपुर में रहने वाला अमित ठाकुर नशे का इंजेक्शन बेच रहा है। जिस पर टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास 54 एंपुल नशीला इंजेक्शन मिला। पूछताछ में उसने बताया कि पथरिया निवासी महेंद्र सागर नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करता है। जिसके बाद उसकी धरपकड़ की गई, उसके पास से 300 एंपुल नशीली इंजेक्शन जब्त किया गया। महेंद्र से पूछताछ में पता चला कि वह अपनी चाची ललिता सागर से नशीली इंजेक्शन लेकर आता है, जिसके बाद पुलिस की टीम ने पथरिया क्षेत्र के ग्राम बदरा ठाकुर में दबिश दी और महिला को भी गिरफ्तार कर ले आई। उसके पास से 500 एंपुल नशीली इंजेक्शन जब्त किया गया। आरोपियों से पुलिस ने एक कार और बाइक भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।