बिलासपुर रेलवे जोन के अंतर्गत चलाए गए अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध विशेष अभियान में एक ही दिन में 14 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया
बिलासपुर रेलवे जोन के अंतर्गत चलाए गए अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध विशेष अभियान में एक ही दिन में 14 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 3.08 लाख रुपए के अवैध रेलवे टिकट बरामद किए गए। अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध पिछले जून की स्थिति में 144 टिकट दलाल पकड़े गए थे।
दरअसल, सावन महीने में त्योहारों के चलते रेलवे आरक्षण टिकट की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में अवैध टिकट दलाल सक्रिय हो जाते हैं। बिलासपुर रेलवे जोन के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 29 जुलाई को एक दिन का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान को गोपनीय रखते हुए तीनों मंडलों (बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर) को और साथ में क्राइम डिटेक्टिव ब्रांच को स्पेशल टास्क दिया गया।
जोन के 3 मंडलों में एक साथ कार्रवाई
तीनों रेल मंडलों में एक साथ अलग-अलग शहरों (बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, ब्रजराजनगर, नागपुर, नैनपुर, कोरबा, भिलाई, अनुपपुर, शहडोल, अम्बिकापुर, मनेन्द्रगढ़, राजनांदगावं, डोगंरगढ़) में अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध छापामार कार्रवाई की गई।