भिलाई के जाने-माने लोक कलाकार रिखी क्षत्रिय के पास 185 लोक वाद्य यंत्र
भिलाई के जाने-माने लोक कलाकार रिखी क्षत्रिय के पास 185 लोक वाद्य यंत्र है। जिससे वो शेर, चिड़िया और खरगोश समेत कई जानवरों की आवाज निकालते हैं। पहले आदिवासी वाद्य-यंत्रों से जानवरों की आवाज निकालकर शिकार किया करते थे।रिखी को छत्तीसगढ़ी वाद्य यंत्रों से प्रेम और लगाव काफी है। इसलिए उन्होंने बीएसपी कर्मचारी रहते हुए अपनी कुल कमाई का बड़ा हिस्सा वाद्य यंत्रों को सहेजने में ही लगाया।
मरोदा सेक्टर में उनका अपना संग्रहालय है। जिसमें उन्होंने इन्हें सहेज कर रखा है। इनमें अधिकतर दुर्लभ वाद्य यंत्र की श्रेणी के हैं, जो आज आधुनिक समय में लुप्त होने की स्थिति में पहुंच चुके हैं।