भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में सिरफिरे बदमाश खलनायक ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया
भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में सिरफिरे बदमाश खलनायक ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सुपेला अस्पताल से दुर्ग अस्पताल और वहां से रायपुर रेफर किया गया है।जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ने बताया कि, समता चौक घासीदार नगर निवासी मुकेश यादव (28) मंगलवार रात खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचा था। उसकी हालत काफी गंभीर थी। उसे तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया। मुकेश ने बताया कि सोहेल खान उर्फ खलनायक ने उसे चाकू मारा है।