भिलाई तीन थाना अंतर्गत हथखोज इंजीनियरिंग पार्क स्थित बड़ी पानी टंकी के अंदर गुरुवार सुबह वहां के पंप ऑपरेटर की लाश मिली

भिलाई तीन थाना अंतर्गत हथखोज इंजीनियरिंग पार्क स्थित बड़ी पानी टंकी के अंदर गुरुवार सुबह वहां के पंप ऑपरेटर की लाश मिली

भिलाई तीन थाना अंतर्गत हथखोज इंजीनियरिंग पार्क स्थित बड़ी पानी टंकी के अंदर गुरुवार सुबह वहां के पंप ऑपरेटर की लाल मिली। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया। इसके बाद गोताखोरों ने टंकी के अंदर उतरकर लाश को बाहर निकाला।

भिलाई तीन थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम दुर्गेश ठाकुर है। वो पंप ऑपरेटर के पद पर वहीं पदस्थ है। वाल्व खराब होने से दो दिन से पानी टंकी में पानी ठीक से नहीं जा रहा था। बुधवार को भी उसने वाल्व को सुधारा था। इसके बाद बुधवार शाम को फिर से वाल्व में खराबी आई तो वो उसे सुधारने के लिए पानी टंकी के अंदर उतरा था।वो वॉल्व को ठीक कर ही रहा था कि जैसे ही वाल्व ठीक हुआ टंकी में पानी का प्रेशर बढ़ गया। उस प्रेशर में दुर्गेश फंस गया और बाहर नहीं निकल पाया। इससे वो पानी की टंकी के अंदर ही गोल पानी के भंवर में फंस गया। उसके साथ कोई ना होने से वो वहीं फंसा रहा और दम तोड़ दिया। सुबह जब उसका कहीं पता नहीं चला तो लोगों ने उसे खोजना शुरू की। जब पानी के टंकी के अंदर देखा तो वहां किसी की लाश तैरती हुई दिखी।इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। भिलाई तीन पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को दुर्ग से बुलाया। एसडीआरएफ की टीम के दो सदस्य टंकी के अंदर उतरे और डीप ड्राइविंग के जरिए मृतक दुर्गेश ठाकुर को बाहर निकाला। 32 वर्षीय मृतक दुर्गेश ठाकुर कबीरधाम जिले के ग्राम बांदा का रहने वाला था। वो भिलाई तीन चरोदा नगर निगम में प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने उसके शव को सुपेला अस्पताल पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।