माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान के बाद करें इस चमत्कारी मंत्र का जाप, होगा परेशानियों का अंत

माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान के बाद करें इस चमत्कारी मंत्र का जाप, होगा परेशानियों का अंत

सनातन धर्म में माघ का महीना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. माघ के महीने में पूर्णिमा का व्रत भी रखा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि विधानपूर्वक पूजा आराधना की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार माघ माह की पूर्णिमा 24 फरवरी को है.

इस खास अवसर पर लोग गंगा जैसे पवित्र स्थान पर स्नान और दान करते हैं. ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है तथा शुभ फल की प्राप्ति भी होती है. अगर आप भी भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो माघ पूर्णिमा के दिन श्री हरि स्त्रोत का पाठ अवश्य करना चाहिए.

कब है माघ पूर्णिमा?

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है. पंचांग के अनुसार माघ पूर्णिमा की शुरुआत 23 फरवरी को दोपहर 3:33 से होगी और अगले दिन 24 फरवरी को शाम 59 मिनट पर समाप्त होगा. उदया तिथि के अनुसार पूर्णिमा तिथि का व्रत 24 फरवरी को रखा जाएगा.पंडित कल्कि राम ने बताया कि इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए श्री हरि स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. इस चमत्कारी स्तोत्र का पाठ करने से जीवन में आ रही तमाम परेशानियां दूर हो जाती है.