महादेव सट्‌टा ऐप केस मामले में EOW ने फरार चल रहे निलंबित कॉन्स्टेबल सहदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया

महादेव सट्‌टा ऐप केस मामले में EOW ने फरार चल रहे निलंबित कॉन्स्टेबल सहदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया

महादेव सट्‌टा ऐप केस मामले में EOW ने फरार चल रहे निलंबित कॉन्स्टेबल सहदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया है। EOW की टीम ने उसे राजनांदगांव के सोमानी से पकड़ा है। टीम उसे लेकर अभी रायपुर नहीं पहुंची है।वहीं एक अन्य आरोपी किशन वर्मा को भी पकड़ा गया है। EOW ने किशन को रायपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। खास बात यह है कि किशन वर्मा पहले पकड़े गए ASI चंद्रभूषण वर्मा का मैनेजर है। वह चंद्र भूषण के लेन-देन का हिसाब और प्रॉपर्टी की देखरेख करता था।