राजधानी रायपुर में कॉलोनी के बीच गार्डन में खुलेआम जुआ-सट्टा खिलाने 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
राजधानी रायपुर में कॉलोनी के बीच गार्डन में खुलेआम जुआ-सट्टा खिलाने 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी हार-जीत का दाव लगा रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई। पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।
पुरानी बस्ती पुलिस के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग पुरानी बस्ती के खो-खो पारा इलाके में मौजूद पंकज गार्डन में जुआ खेल रहे हैं। वे सट्टा पर्ची में नंबरों के आधार पर हार जीत का दाव लगा रहे हैं।
दोनों आरोपियों को जेल
इस कार्रवाई में पुलिस ने बंधवापारा के रहने वाले राजा उर्फ़ भक्त राज और पुरानी बस्ती के रहने वाले अमर सिंह को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से सट्टा पर्ची और करीब साढ़े 3 हजार कैश मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों को छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।