राजधानी रायपुर में जुआ खेलते 7 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
राजधानी रायपुर में जुआ खेलते 7 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी युवक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से कैश मोबाइल और 4 बाइक भी जब्त की है। यह पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली सेक्टर 1 स्थित शिव मंदिर के पीछे निर्माणाधीन मकान है। वहां कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया। मौके पर जाकर रेड कार्यवाई व घेराबंदी करने पर पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।