रायपुर के अभनपुर में शनिवार को चलती बस में आग लग गई

रायपुर के अभनपुर में शनिवार को चलती बस में आग लग गई

रायपुर के अभनपुर में शनिवार को चलती बस में आग लग गई। बस में आग लगते ही उसमें सवार यात्रियों ने दरवाजे-खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। इस पूरी घटना का अब CCTV वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि आग बस के सामने वाले हिस्से से लगनी शुरू हुई। काला धुआं बस के अंदर फैलते ही महिलाएं और दूसरे यात्री खिड़कियों से कूदने लगे।

दरवाजे से भी लोग कूदकर तेजी से बाहर निकलने लगे। कई लोगों को धुंए की वजह से उल्टियां भी होने लगीं। बताया जा रहा है आग रेडिएटर में ओवर हीटिंग होने की वजह से भड़की। बस बस्तर से रायपुर की ओर आ रही थी। इस दौरान एक महिला घायल हो गई। बाकी यात्री सुरक्षित हैं। बस में 40 यात्री सवार थे।