बिजली करंट से 13 साल के छात्र की मौत हो गई

बिजली करंट से 13 साल के छात्र की मौत हो गई

बिलासपुर में बिजली करंट से 13 साल के छात्र की मौत हो गई। वह बिजली बंद होने पर कूलर में पानी डाल रहा था। इसी दौरान अचानक लाइट आ गई और वह करंट की चपेट में आ गया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।जानकारी के अनुसार, जूना बिलासपुर किला वार्ड निवासी रविश पांडेय मीडिया कर्मी है। उनका बेटा पार्थ उर्फ शिवांश पांडेय सातवीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार की शाम रविश ऑफिस चला गया। इस दौरान उसकी पत्नी, बेटी और बेटा घर में थे।