छत्तीसगढ़ में नौतपा के बीच भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया
छत्तीसगढ़ में नौतपा के बीच भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऐसे में दुर्ग जिले की बात करें तो यहां गर्मी ने पिछले 10 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। शनिवार को यहां का तापमान 46.2 डिग्री तक दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 28.1 दर्ज किया गया।नौतपा के दौरान पड़ रही गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में हीटवेव को लेकर 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां देर रात तक गर्म हवाएं चल रही हैं। गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन और राज्य शासन ने भी अलर्ट जारी किया है। उन्होंने आंगनबाड़ी के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया है।