रायपुर के एक स्टडी सेंटर में 2 चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया
रायपुर के एक स्टडी सेंटर में 2 चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने वहां रखे सामानों और CCTV कैमरों की चोरी कर ली, लेकिन इस चोरी के दौरान उनका चेहरा कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में खोजबीन के बाद दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।अजय अग्रवाल ने सरस्वती नगर थाने में FIR दर्ज करवाया कि उनका कोटा में एक स्टडी सेंटर है। बुधवार की रात चोर सेंटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे, फिर उन्होंने वहां रखें कुछ सामान समेत CCTV कैमरे उखाड़कर ले गए। वारदात के दौरान चोरों के चेहरे कैमरे के DVR में कैद हो गए। अगले दिन अजय वहां पर पहुंचा तो उसे चोरी की बारे में जानकारी मिली।