रायपुर के MMI नारायणा अस्पताल से रेफर की गई एक महिला मरीज की एयर एंबुलेंस में मौत हो गई
रायपुर के MMI नारायणा अस्पताल से रेफर की गई एक महिला मरीज की एयर एंबुलेंस में मौत हो गई। आरोप है कि मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं मिला और एयर एंबुलेंस बिना सुविधा दिए उड़ती रही। इसके चलते 15 मिनट तक तड़पने के बाद मरीज ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने CMHO को जांच के निर्देश दिए हैं।परिजनों ने एयर एंबुलेंस कंपनी रेड और MMI नारायणा अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला के बेटे ने बताया कि एयर एंबुलेंस में ऑक्सीजन मशीन काम ही नहीं कर रही थी। उन्होंने जिम्मेदारों टिकरापारा थाने में शिकायत दी है और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की मांग रखी है। अब सस्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
महिला मरीज की लापरवाही से मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि उन्हें इस घटना का दुख है। इस पूरी घटना के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स और सिंधी समाज के प्रतिनिधियों से जानकारी मिली। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए डायरेक्टर, स्वास्थ्य सेवाओं को जांच के लिए निर्देश दे दिया है।
जिसके बाद जिला चिकित्सा अधिकारी इस पूरे मामले की जांच कर रहे है। सिंधी समाज की ओर से महेश दरियानी, अमित चिमनानी, तनेश आहूजा, विनोद खेमानी समेत समाज के अन्य लोग पहुंचे थे।