रायपुर में एक युवक को तीन लड़कों ने मिलकर चाकू मार दिया
रायपुर में एक युवक को तीन लड़कों ने मिलकर चाकू मार दिया। बताया जा रहा है कि पुराने विवाद में युवक के सीने, जांघ और हाथों में चाकू से वार किया गया है। पुलिस ने हाफ मर्डर केस में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो आरोपी पहले अरेस्ट हो चुके हैं।8 जुलाई को भावेश टांडी ने गंज थाना में एफआईआर दर्ज करवाई। उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई हर्ष टांडी का जागृति नगर दुर्गा पंडाल के पास कुछ लड़कों से विवाद हो गया है। इसके बाद टीकू सिक्का जमाल और सुशील ने उस पर चाकू से हमला कर दिया है। इस वारदात में हर्ष टांडी के सीने जांघ और हाथों पर चोंटे आई थी।