रायपुर में पुलिस ने चोरी की बाइक को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया
रायपुर में पुलिस ने चोरी की बाइक को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इसकी भनक लग गई। आरोपी के पास से एक बाइक और 2 मोपेड बरामद किया गया है। पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है।
रायपुर एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम यूनिट और गंज थाना पुलिस गाड़ी चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपी रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 2 के पास संदिग्ध तरीके से घूम रहा है। वो बाइक बेचने के लिए लोगों से बातचीत कर रहा है।
आरोपी ने अपना जुर्म किया कबूल
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कन्हैया देवार को पकड़ लिया। आरोपी ने पहले तो पुलिस को गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन गाड़ी बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए है।