छत्तीसगढ़ के सीतापुर विधानसभा से विधायक रामकुमार टोप्पो 409 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा पर निकले
छत्तीसगढ़ के सीतापुर विधानसभा से विधायक रामकुमार टोप्पो 409 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा पर निकले हैं। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो की कांवड़ यात्रा बुधवार को बलरामपुर के बसंतपुर में प्रवेश की। वाराणसी के गंगा घाट से गंगाजल लेकर पैदल लगभग 230 किलोमीटर तय कर यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंची। विधायक ने छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की।सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सरगुजा के साथियों के साथ वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। साथियों के साथ अस्सी घाट से गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा पर निकले हैं। वे 409 किलोमीटर की पदयात्रा कर सरगुजा के मैनपाट पहुंचेंगे। मैनपाट के नर्मदापुर से 10 किलोमीटर दूर पेंट घाट पर स्थित चोरकीधाम में जलाभिषेक करेंगे