देशभर में ट्रेन हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है,बावजूद इसके रायपुर रेल मंडल लापरवाही बरत रहा

देशभर में ट्रेन हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है,बावजूद इसके रायपुर रेल मंडल लापरवाही बरत रहा

देशभर में ट्रेन हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बावजूद इसके रायपुर रेल मंडल लापरवाही बरत रहा है। रायपुर से दुर्ग के बीच रेलवे ट्रैक से बड़ी संख्या में ई-क्लिप निकली हुई हैं। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है। रेलवे के सीनियर DCM अवधेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि, जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।सुपेला के रेलवे ट्रैक पर दर्जनों ई-क्लिप निकलकर पटरी के पास पड़ी मिलीं। कई जगहों पर पटरी के बीच लगने वाली सपोर्ट पट्टी और हुक टाइट करने वाली पट्टियां तक गायब हैं। कुछ इतने ढीले हैं कि, उन्हें निकाला जाए तो आसानी से निकल आएंगे। यह स्थिति महज 500 से 700 मीटर लंबे ट्रैक की है।