बीच नाले में बाढ़ आ गई, जिससे दूल्हा-दुल्हन को कांधे और गोद पर उठाकर पार कराया गया
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में मंगलवार को मूसलाधार बारिश के बीच नाले में बाढ़ आ गई, जिससे दूल्हा-दुल्हन को कांधे और गोद पर उठाकर पार कराया गया। बताया जा रहा है कि जब बारात गई थी, तो नाला सूखा था, लेकिन लौटते वक्त नाला उफान पर था। पूरा मामला पलारी ब्लॉक के ग्राम मल्लीन का है।दरअसल, मल्लीन गांव के रहने वाले रुपेश साहू (22) और भारती साहू (20) की लव मैरिज हुई है। विदाई के बाद बारात वापस लौट रही थी। इस दौरान यह नजारा देखने को मिला। बारातियों ने दूल्हे को कांधे पर उठाकर पार कराते नजर आ रहे हैं।