विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण से जुड़ी खबर आई सामने, सरकार ने उठाया ये कदम

विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण से जुड़ी खबर आई सामने, सरकार ने उठाया ये कदम

ब्रिटेन से देश के आर्थिक भगोड़ों के प्रत्यर्पण से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि ब्रिटेन से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए एक टीम वहां जा रही है। इस टीम में सीबीआई, ईडी और एनआईए के सदस्य शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार रक्षा डीलर संजय भंडारी, हीरा कारोबारी नीरव मोदी और किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमोटर विजय माल्या समेत भारत के सर्वाधिक वांछित भगोड़ों के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के संबंधित अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय दल जल्द ही ब्रिटेन जाएगा।