सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव 24वाँ वर्ष 2024 

सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव 24वाँ वर्ष 2024 

महिलाओं एवं बच्चों द्वारा निकाली कलश यात्रा, विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ हुआ मूर्ति स्थापना

माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर समाज की सुख, शांति और खुशहाॅली की कामना 

मुंगेली : देवांगन समाज की  ईस्ट देवी माता परमेश्वरी की विराजमान हो 01 जनवरी 2024 से हो गई है। महोत्सव की शुरुआत महिलाओं एवं बच्चों द्वारा कलश यात्रा कर मूर्ति स्थापना किया गया। कलश यात्रा देवांगन मोहल्ला स्थित भट्टबाड़ा से निकलकर मुंगेली की हृदय स्थल पड़ाव चौक से होते हुए पुराना पानी टंकी अंगार मोती मंदिर पहुंची और वहां मां माता परमेश्वरी की दर्शन कर विनोबा नगर, शंकर मंदिर , काली मन्दिर, बायपास रोड होते हुए वापस भट्टबाड़ा पहुंचे। तत्पश्चात  माता परमेश्वरी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मूर्ति की स्थापना किया गया। इस दौरान देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन सहित सभी लोगो ने माता परमेश्वरी के समक्ष शीश झुकाकर आशीर्वाद मांगा और समाज की खुशहाली की कामना करते हुए   माता परमेश्वरी  महोत्सव (पर्व) की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान समाज के लोगों ने कहा कि नव वर्ष की शुरुआत कुलदेवी माता परमेश्वरी की दर्शन करके मना रहे हैं यह समाज लिए सौभाग्य की बात है। समाज के लोगों ने कहा कि माता परमेश्वरी महोत्सव मनाने के लिए हमें सालों से इंतजार रहता है और महोत्सव का पर्व  कैसे बीतता है पता ही नही चलते है।