सपी रजनेश सिंह ने गुरुवार को सरकंडा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया
बिलासपुर। एसपी रजनेश सिंह ने गुरुवार को सरकंडा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना स्टाफ का निरीक्षण किया और उत्तम कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया। साथ ही उन्होंने जवानों को अपराध नियंत्रण और पीड़ितों की समस्या का त्वरित निराकरण करने निर्देश दिए।एसपी रजनेश सिंह ने सरकंडा थाने का निरीक्षण के दौरान स्टाफ को नियमित परेड करने, प्रार्थियों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने और अपराधों के नियंत्रण के लिए प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से अपराधों के नियंत्रण, नशे के खिलाफ कार्रवाई, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों को रोकने और सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने उत्तम वर्दी धारण करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया। साथ ही थाना स्टाफ को प्रार्थियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी गश्त, आपरेशन स्ट्रीट और आपरेशन प्रहार जैसे अभियान को चलाने कहा। नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाने और नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने थाना अभिलेखों का भी निरीक्षण किया और उन्हें व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इस दौरान इस दौरान सीएसपी सिद्धार्थ बघेल और टीआइ तोप सिंह नवरंग मौजूद रहे।बैठक में डीजे संचालकों को संबोधित करते हुए एसपी रजनेश सिंह
त्योहार के दौरान नियमों का पालन करते हुए डीजे बजाएं: एसपी
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। आगामी गणेशोत्सव और दुर्गा पूजा पर ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने ध्वनि विस्तारक यंत्र (डीजे) संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। यह बैठक बिलासागुड़ी सभा कक्ष में आयोजित की गई थी।बिलासागुड़ी में आयोजित बैठक में एसपी रजनेश सिंह ने डीजे संचालकों को ध्वनि प्रदूषण के संबंध में माननीय न्यायालयों और ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों से अवगत कराया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है और किसी भी तरह के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी डीजे संचालकों को नियमों का पालन करने कहा। बैठक के दौरान एसपी ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण एक गंभीर समस्या है और इसका समाधान सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने डीजे संचालकों से अपील की कि वे ध्वनि प्रदूषण को कम करने में सहयोग करें और निर्धारित नियमों का पालन करें।
एएसपी उमेश कश्यप ने कहा कि पुलिस ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगी। बैठक में एसडीएम पीयूष तिवारी समेत पुलिस के अधिकारी और डीजे संचालक मौजूद रहे।