ड्यूटी के बाद मौत का सन्नाटा: बालोद में एएसआई हीरामन मंडावी बैरक में फांसी पर लटके मिले

ड्यूटी के बाद मौत का सन्नाटा: बालोद में एएसआई हीरामन मंडावी बैरक में फांसी पर लटके मिले

बालोद /बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस विभाग में पदस्थ एएसआई हीरामन मंडावी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना पुलिस लाइन बैरक की है। मृतक एएसआई मूल रूप से दुर्ग जिले के रहने वाले थे।

रात 11 बजे तक ड्यूटी पर थे

जानकारी के मुताबिक, एएसआई हीरामन मंडावी गुरुवार रात करीब 11 बजे तक ड्यूटी कर रहे थे। इसके बाद वे पुलिस लाइन स्थित बैरक में आराम करने चले गए। 

बैरक में पंखे से लटका मिला शव

सुबह जब कुछ जवान स्नान कर लौटे तो एएसआई मंडावी अपने कमरे में पंखे से लटके मिले। इसकी जानकारी तुरंत अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने शव को नीचे उतरवाया और जांच शुरू की।

दुर्ग जिले के रहने वाले थे, नहीं मिला सुसाइड नोट

एएसआई हीरामन मंडावी दुर्ग जिले के रहने वाले थे और वर्तमान में दल्लीराजहरा थाने में पदस्थ थे। फिलहाल आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने उनके कमरे की तलाशी ली लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

मामले की जांच जारी

घटना की सूचना मिलने के बाद विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारी आत्महत्या के कारणों की जांच कर रहे हैंl