दुर्ग जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी राधेश्याम यादव की मौत

दुर्ग। केंद्रीय जेल दुर्ग में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी राधेश्याम यादव पिता स्व. … यादव, उम्र 58 वर्ष, निवासी ग्राम टिकरी, थाना अर्जुंदा, जिला बालोद की उपचार के दौरान मौत हो गई।जेल प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राधेश्याम यादव को न्यायालय द्वारा धारा 302 (हत्या) के अपराध में दोषी ठहराए जाने पर उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी और वह दुर्ग जेल में सजा काट रहा था।कैदी लंबे समय से हाई ब्लड प्रेशर और मानसिक बीमारी से पीड़ित था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल दुर्ग भेजा गया। डॉक्टरों ने भर्ती कर उपचार शुरू किया, किंतु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।जेल प्रशासन ने घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है। परिजनों को अवगत कराते हुए नियमानुसार पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है l