सुपेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई : म्यूल अकाउंट से ₹1.19 लाख की ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई /मामले का विवरण इस प्रकार है, कि गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से प्राप्त म्यूल एकाउंट के नंबर के संबंध में जानकारी मिलने पर बैंक ऑफ इंडिया शाखा सुपेला का बैंक खाता धारक नरेश कुपाल पिता कृष्णा कुपाल निवासी ढांचा भवन जामुल के द्वारा अपने नाम का व्यक्तिगत पहचान दस्तावेज, आधार कार्ड, पेन कार्ड इत्यादि देकर बैंक ऑफ इंडिया शाखा सुपेला में खाता खुलवाकर यह जानते हुए कि उक्त खाता को ऑनलाइन ठगी की रकम प्राप्त कर बेईमानी व प्रर्वचना पूर्ण अवैध धनलाभ अर्जित करने के प्रयोग में लाया गया।
आरोपी द्वारा खाते में अवैध रूप से धन अर्जित कर ₹1,19,098 की ठगी की रकम जमा की गई। इस ऑनलाइन सायबर ठगी की रकम को छलपूर्वक बेईमानी से आरोपी नरेश कुपाल द्वारा प्राप्त करने से आरोपी के विरुद्ध धारा 317(2), 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपियों के बारे में पता कर घेराबंदी की गई, जिसमें दो आरोपी एवं दो विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, उनि चितराम ठाकुर, प्र.आर. सुबोध पाण्डेय, आरक्षक सुर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह राजपुत, मिथलेश साहु का विशेष योगदान रहा।
अपराध क्रमांक 991/25
धारा 317(2), 318(4) बीएनएस
नाम आरोपी:
1. सचिन यादव उम्र 18 साल निवासी पंचमुखी हनुमान मंदिर कुरूद थाना जामुल जिला दुर्ग
2. राहुल निषाद उम्र 19 साल निवासी गोपाल नगर कुरूद थाना जामुल जिला दुर्ग