दुर्ग जिले के भिलाई में एक महिला से 17 लाख रुपए की ठगी,आरोपी ने पीड़िता से मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना में पैसा निवेश करने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लिए

दुर्ग जिले के भिलाई में एक महिला से 17 लाख रुपए की ठगी,आरोपी ने पीड़िता से मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना में पैसा निवेश करने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लिए

भिलाई।  दुर्ग जिले के भिलाई में एक महिला से 17 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी ने खुद को ठेकेदार बताकर उसे मोटी कमाई का लालच दिया। आरोपी ने पीड़िता से मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना में पैसा निवेश करने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लिए। पीड़िता ने भरोसा करके अपनी और अपने भाई की जमापूंजी से उसे कुल 17 लाख रुपए दे दिए। समय बीतने के बावजूद भी पैसे वापस नहीं मिलने पर महिला ने थक हारकर भिलाई-3 थाने में FIR दर्ज कराई है।जानकारी के मुताबिक भिलाई-3 की रहने वाली चंद्रिका सिंह यादव (51) की जान-पहचान बसंत साहू (52) से कई सालों से थी।बसंत ने खुद को सड़क निर्माण ठेकेदार बताकर चंद्रिका को भरोसे में लिया और कहा कि मुंगेली जिले में उसे मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत बड़ा काम मिलने वाला है, जिसके लिए उसे तुरंत पैसे की जरूरत है। उसने चंद्रिका से कहा कि अगर वह पैसे निवेश करती है, तो उसे बड़ा मुनाफा होगा और अच्छी कमाई होगी।महिला ने विश्वास कर 1 दिसंबर 2015 को 10 लाख रुपए, जिसमें से 5 लाख रुपए उसके अपने थे और 5 लाख रुपए उसके बड़े भाई के, बसंत साहू को दे दिए। लेकिन कुछ ही दिनों बाद बसंत ने और पैसे की मांग की। इस पर चंद्रिका ने 12 जनवरी 2016 को अपने भाई से 7 लाख रुपए और लेकर बसंत को दे दिए।जब एक साल बाद भी पैसे वापस नहीं मिले तो चंद्रिका ने बसंत से अपने पैसे मांगे, लेकिन बसंत ने काम का हवाला देते हुए उसे टाल दिया। कई साल बीत गए, परंतु बसंत ने अब तक पैसे वापस नहीं किए। परेशान होकर महिला ने अंततः पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।