आनलाईन सट्टा खेलाते सात आरोपी गिरफ्तार , होटल हेरिटेज सुपेला में किराये का रूम लेकर कर रहे थे आनलाईन सट्टा का संचालन

आनलाईन सट्टा खेलाते सात आरोपी गिरफ्तार , होटल हेरिटेज सुपेला में किराये का रूम लेकर कर रहे थे आनलाईन सट्टा का संचालन

भिलाईl दिनांक 19.04.2024 की शाम 6-7 बजे करीबन मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि कुछ लोग हेरिटेज होटल सुपेला में किराये में रूम लेकर आनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे है।पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई)  सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू ऋचा मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक एसीसीयू  हेमप्रकाश नायक एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर  सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में एसीसीयू की टीम एवं थाना सुपेला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा होटल हेरिटेज में रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर नीरज निर्मलकर, दुर्गेश माण्डे, टीकम पाल, रिषभ पटेल, राहुल चन्द्राकर, उदय सिंह राजपूत एवं चेतन निषाद मिले जिनके कब्जे से 18 नग मोबाईल, 03 नग लैपटाप, 01 नग टेबलेट व 02 नग चार्जर कीमती 02 लाख रूपये जप्त किया गया। आरोपियो से पूछताछ करने पर बताये कि रूम किराये में लेकर आनलाईन सट्टा का संचालन किया जा रहा था। आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपियो के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधक कार्यवाही किया जा रहा है।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, एसीसीयू की टीम एवं सउनि दिनेश सिंह, राजेश सिंह, प्र.आर. भरत यादव, आर. सुरेन्द्र पटेल, सुरेन्द्र गिरी, श्यामजी मिश्रा, सूर्य प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।
 
अप. क्र.  466/2024 
धारा - 3, 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 

आरोपी (1) नीरज निर्मलकर पिता सोहन लाल उम्र 18 साल निवासी चंद्रखुरी बस स्टैण्ड के पास पुलगांव जिला-दुर्ग,
(2) दुर्गेश माण्डे पिता राजू माण्डे उम्र 20 साल निवासी कचांदूर ढौर रोड जेवरा सिरसा पुलगांव जिला-दुर्ग,
(3) टीकम पाल पिता बुधराम पाल उम्र 21 साल निवासी माना बस्ती जिनियर पब्लिक स्कूल के पास रायपुर
(4) रिषभ पटेल पिता केसरी पटेल उम्र 23 साल निवासी ग्राम सिरसहा स्कूल के पास गुण्डरदेही जिला बालोद,
(5) राहुल चन्द्राकर पिता संताराम चन्द्राकर उम्र 22 साल निवासी न्यू कृष्णा नगर सुपेला जिला-दुर्ग
(6) उदय सिंह राजपूत पिता अमर सिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी न्यू कृष्णा नगर सुपेला
(7) चेतन निषाद पिता रमेश निषाद उम्र 22 साल निवासी ग्राम कोलिहापुरी पुलगांव जिला-दुर्ग