भिलाई निगम की लापरवाही:भू-स्वामी को जमीन का कब्जा दिलाने की जल्दबाजी में अपनी बनाई सड़क को खोद दियl
भिलाई नगर निगम के अधिकारियों ने एक भू-स्वामी को जमीन का कब्जा दिलाने की जल्दबाजी में अपनी बनाई सड़क को खोद दिया। उस पर तार फेंसिंग करवा दी। जब शिकायत हुई, तो गलती का अहसास होने पर अधिकारियों ने रातों-रात उस तार फेंसिंग को हटाकर नई सड़क बना दिया। अब निगम आयुक्त ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।दरअसल, मामला भिलाई नगर निगम के जोन-1 के जुनवानी रोड विवेकानंद नगर कोहका भिलाई वार्ड नंबर 7 का है। यहां मस्जिद से कुछ पहले मेन सड़क को जोड़ती हुई निगम की एक डामर रोड है। जो कि विवेकानंद नगर रोड को जोड़ती है।अतिरिक्त तहसीलदार ने की थी सुनवाई।कबीरधाम जिले की निवासी किरण सिंह ठाकुर ने अतरिक्त तहसील कार्यालय में आवेदन लगाया था कि निगम की सड़क उसकी जमीन पर बनी है। इसलिए उसे उसका कब्जा दिलाया जाए। अतिरिक्त तहसीलदार ने मामले की सुनवाई करते हुए निगम आयुक्त को पत्र लिखा कि खसरा नंबर 1890 का कुछ भाग किरण सिंह के नाम पर है।