पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, थाने पहुँचकर किया सरेंडर

पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, थाने पहुँचकर किया सरेंडर

दुर्ग / थाना नेवई अंतर्गत आरोपी एकल दुबे उर्फ राजेश दुबे (28 वर्ष), पेशे से पंडित निवासी एचएससीएल कॉलोनी, टंकी मरोदा द्वारा अपनी पत्नी दीक्षा दुबे (20 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी।घटना के पश्चात आरोपी स्वयं थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। मृतका का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।मृतका का मायका राजनांदगांव स्थित है। घटना की सूचना पर मृतका की माँ एवं बड़े पिता भिलाई पहुँचे और उन्होंने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पति-पत्नी के बीच घरेलू कार्यों को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। शनिवार को भी इसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई, जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी पत्नी घर के काम जैसे खाना बनाना, सफाई एवं कपड़े धोने में आलस करती थी, जिसको लेकर उनका विवाद बढ़ता चला गया और आखिरकार हत्या की वारदात घटित हो गई।