जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग में ’’ई-साक्ष्य’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न

दुर्ग/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के सहयोग से जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग में ’’ई-साक्ष्य’’ विषय पर 23 अगस्त 2025 को एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में न्यायाधीशगण, अभियोजन अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया में तकनीकी साक्ष्यों के प्रभावी उपयोग, उनकी स्वीकृति तथा साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत उनके महत्व की सम्यक् समझ विकसित करना था। विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा डिजिटल साक्ष्य के संकलन, संरक्षण, प्रस्तुतीकरण एवं प्रमाणिकता पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
विशेषज्ञ वक्तागण ने अपने उद्बोधन में कहा कि डिजिटल युग में न्याय वितरण प्रणाली की दक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ई-साक्ष्य का समुचित प्रयोग अत्यंत आवश्यक है। न्यायाधीशगण, अभियोजन अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण मिलकर यदि तकनीकी साक्ष्यों का सही उपयोग करें तो न्याय की प्रक्रिया और भी अधिक सुदृढ़ होगी तथा पक्षकारों को त्वरित न्याय प्रदान करने में अत्यंत सहायक होगी।
अभियोजन अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों ने भी इस कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उनकी कार्यकुशलता में वृद्धि होगी और ई-साक्ष्य के प्रति व्यावहारिक दृष्टिकोण विकसित होगा।