भूपेश बघेल को मर्यादा में रहकर बात करनी चाहिए, पूर्व सीएम पर भड़के रामविचार नेताम, जानिए क्यों कहा

भूपेश बघेल को मर्यादा में रहकर बात करनी चाहिए, पूर्व सीएम पर भड़के रामविचार नेताम, जानिए क्यों कहा

रायपुर/ गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति बी सुदर्शन रेड्डी को नक्सल समर्थक बताया था जिसे लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत में बवाल मचा हुआ है।मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह को तड़ीपार बताया था। वहीं, इस मामले में अब कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने भूपेश बघेल पर करारा हमला किया है। रामविचार नेताम ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि भूपेश बघेल को मर्यादा में रहकर बात करनी चाहिए, भूपेश बघेल खीज में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भूपेश बघेल के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।वहीं, बी सुदर्शन रेड्डी द्वारा सलवा जुड़ूम के खिलाफ दिए जजमेंट को लेकर उन्होंनेग कहा कि बस्तर में सलवा जुडूम के समय मैं गृहमंत्री था। सलवा जुडूम से बस्तर की जनता ने लड़ाई लड़ी, नक्सलियों ने इस लड़ाई का खूब विरोध किया। SC के जजमेंट से सलवा जुडूम बंद हो गया, उन्होंने नक्सलियों के समर्थन में जजमेंट दिया गया था। बी सुदर्शन रेड्डी के इस जजमेंट से नक्सलियों का मनोबल बढ़ा था। इस दौरान रामविचार नेताम ने आगे कहा कि नक्सलियों के साथ कांग्रेस की गठजोड़ रही है।रामविचार नेताम ने पूर्व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे के बयान जनता की इच्छा कांग्रेस का नेतृत्व आज भूपेश बघेल करें पर भी करारा पलटवार करते हुए कहा कि रविंद्र चौबे की बात कांग्रेसी पता नहीं कितना मानेंगे? कांग्रेस के सभी धड़ों में लॉबिंग शुरू हो गई है। महंत, सिंहदेव, बैज के लिए लॉबिंग हो रही है। इनके कोई भी चेहरे हो सांपनाथ-नागनाथ जैसे हैं। चुनाव आते-आते कांग्रेस और बिखर जाएगी।