कल्याणी शीतला मंदिर परिसर में आयोजित तीजा तिहार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग /रिसाली मरोदा टैंक मोड़ स्थित कल्याणी शीतला मंदिर परिसर में कल्याणी शीलता समिति द्वारा तीन दिवसीय तीजा तिहार कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर विभिन्न पारंपरिक खेल कूद आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ मां शीलता व भोले बाबा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और इस अवसर पर उपस्थित सभी तीज हारिन माताओं-बहनों को प्रणाम कर पावन पर्व तीजा की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। साथ ही तीज हारिन बहनों को साड़ी एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । और आयोजित खेल प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा तीजा तिहार जैसे पारंपरिक पर्वों का आयोजन न केवल सामाजिक एकता का प्रतीक है, बल्कि हमारी संस्कृति एवं परंपराओं को जीवंत बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आयोजन समिति के सभी सदस्यों को इस सफल आयोजन हेतु हृदय से धन्यवाद एवं साधुवाद।
इस अवसर पर समाजसेवी रजनी बघेल जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू , वरिष्ठ लोकगायिका रजनी रजक सभापति नगर निगम रिसाली केशव बंछोर , सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर , रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे , पार्षद विधि यादव , नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू, विधायक प्रतिनिधि शुरेंद्र रजक संरक्षक अरुण वर्मा पुन्नू यादव सहित क्षेत्र की माताएँ-बहनें एवं समिति के सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*इनको मिला पुरुस्कार*..
*खेल कूद के परिणामो में मटका दौड़ में प्रथम ईसा सेन, दूसरा नूतन सिन्हा व तीसरा मोगरा डहरे रही। मटकी फोड़ में प्रथम हिना देवागन, द्वितीय सुनीता विश्वकर्मा, तृतीय काजल रामटेके, गोटा स्पर्धा में प्रथम सुलोचना निषाद, द्वितीय चित्रलेखा लहरे, तृतीय कृतिका, बिंदी स्पर्धा में प्रथम विमला यदु, द्वितीय पूर्णिमा साहू, तृतीय मालती साहू, गोली चम्मच में प्रथम सुनीता वर्मा, द्वितीय उपासना वैष्णव, तिरीपासा में प्रथम उतरा पटेल, द्वितीय भुनेश्वरी डहरिया, तृतीय पावर्ती पटेल, बिल्लस में प्रथम किरण साहू, द्वितीय सुनीता वर्मा व तृतीय देवकी यादव, सुई धागा दौड़ में प्रथम नूतन सिन्हा, द्वितीय गंगा निषाद व तृतीय सुनीता वर्मा, आलू दौड़ में प्रथम चित्ररेखा निर्मलकर, द्वितीय सुनीता वर्मा, तृतीय मीना देवांगन, मेहंदी में प्रथम पल्लवी निषाद रही*